गुजरात में सेना के 3 जवान Coronavirus पॉजिटिव, ATM के जरिए संक्रमित होने का संदेह

0
872
2000 home quarantined after due to contact with the Corona positive vegetable vender-IndiNews
Image Credit: npr.org

कोरोनावायरस के गुजरात में 2 हजार से ज्यादा मामले हैं, जिनमें से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब वड़ोदरा में सेना के तीन जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि इन तीनों जवान एक एटीएम के जरिए कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं, जहां से इन सभी ने पैसे निकाले थे.

एएनआई ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि तीनों अधिकारियों के संपर्क में आए 28 लोगों को प्रोटोकॉल के तहत फॉर्स द्वारा क्वारंटीन किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वड़ोदरा के सैन्य स्टेशन में ट्रेनिंग लेने वाले ये तीनों जवानों के 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमत होने की पुष्टि हुई थी. इसके तुरंत बाद ही स्टेशन के सैन्य अधिकारियों ने जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक कार्रवाई की. कोरोनावायरस के गुजरात में 2 हजार से ज्यादा मामले हैं, जिनमें से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.