देश में जगह जगह हो रहे नफ़रत की राजनीति में एक और नया अध्याय आज दिल्ली के नरेला इलाक़े में दिखा जब राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगभग 100 गुंडो ने घेरकर कार के बाहर नारेबाज़ी और धक्कामुक्की करने लगे. केजरीवाल वहां 25 अनाधिकृत कालोनियों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे तभी करीब 100 लोगों के एक समूह ने केजरीवाल की कार रोकने की कोशिश की और लाठी-डंडों से दिल्ली के बाहरी इलाके में आने वाले नरेला में हमला कर दिया.
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं इस हमले का आरोप लगाया है और इसी संदर्व में आप के नेताओं ने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद एक विडीओ ट्विटर पर री-ट्वीट किया जिसमें कुछ लोगों कल झंडा और बीजेपी का झंडा लिए केजरीवाल के कार के सामने हंगामा करते नज़र आ रहे हैं.
I have received numerous queries from media friends stating that Delhi Police is denying any attack on chief minister @ArvindKejriwal by BJP goons at Narela. Here is my response with evidence. Please note Police was present on the spot : pic.twitter.com/nJCm1N0cJt
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) February 8, 2019
किसी भी राज्य के पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक बात होनी चाहिए, जब वे अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर पा रहे तो आम जनता पोलिस क्या उम्मीद कर सकती है. बता दे की दिल्ली पोलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कई बार भाजपा शासित केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा चुके हैं.
.@ArvindKejriwal सरकार के विकास का जवाब, लाठी डंडे से दे रही है @BJP4India।
यह अत्यंत कायराना और निंदनीय हरकत है, @DelhiPolice अखंड जनादेश से चुने हुए मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने में नाकाम है ! https://t.co/eafUj7WhIz
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2019
ये कोई पहली घटना नहीं है जब मुखमंत्रि केजरीवाल के सभा में भाजपा द्वारा हंगामा किया गया हो, आपको शायद याद होगा अभी कुछ दिनों पहले सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के समर्थक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के बीच जम का झरप हुई थी जिसके बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर बदसलूकी का आरोप लगाया और उस घटना से सम्बंधित एक विडीओ जिसमें भाजपा के सांसद मनोज तिवारी पुलिस को धमकाते और धक्कामुक्की करते दिखे.