मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाड़ी पर गुंडो ने किया हमला, दिखा BJP का झंडा

0
1204
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाड़ी पर गुंडो ने किया हमला, दिखा BJP का झंडा-100-goons-with-bjp-flags-attacked-on-car-of-delhi-cm-arvind-kejriwal-indinews-
Image Source: amarujala.com

देश में जगह जगह हो रहे नफ़रत की राजनीति में एक और नया अध्याय आज दिल्ली के नरेला इलाक़े में दिखा जब राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगभग 100 गुंडो ने घेरकर कार के बाहर नारेबाज़ी और धक्कामुक्की करने लगे. केजरीवाल वहां 25 अनाधिकृत कालोनियों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे तभी करीब 100 लोगों के एक समूह ने केजरीवाल की कार रोकने की कोशिश की और लाठी-डंडों से दिल्ली के बाहरी इलाके में आने वाले नरेला में हमला कर दिया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाड़ी पर गुंडो ने किया हमला, दिखा BJP का झंडा-100-goons-with-bjp-flags-attacked-on-car-of-delhi-cm-arvind-kejriwal-indinews-
Image Source: News18

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं इस हमले का आरोप लगाया है और इसी संदर्व में आप के नेताओं ने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद एक विडीओ ट्विटर पर री-ट्वीट किया जिसमें कुछ लोगों कल झंडा और बीजेपी का झंडा लिए केजरीवाल के कार के सामने हंगामा करते नज़र आ रहे हैं.

किसी भी राज्य के पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक बात होनी चाहिए, जब वे अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर पा रहे तो आम जनता पोलिस क्या उम्मीद कर सकती है. बता दे की दिल्ली पोलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कई बार भाजपा शासित केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा चुके हैं.

ये कोई पहली घटना नहीं है जब मुखमंत्रि केजरीवाल के सभा में भाजपा द्वारा हंगामा किया गया हो, आपको शायद याद होगा अभी कुछ दिनों पहले सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के समर्थक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के बीच जम का झरप हुई थी जिसके बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर बदसलूकी का आरोप लगाया और उस घटना से सम्बंधित एक विडीओ जिसमें भाजपा के सांसद मनोज तिवारी पुलिस को धमकाते और धक्कामुक्की करते दिखे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाड़ी पर गुंडो ने किया हमला, दिखा BJP का झंडा-100-goons-with-bjp-flags-attacked-on-car-of-delhi-cm-arvind-kejriwal-indinews-
Image Source: Indian Express