साल 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला, 40 CRPF के जवानों के मारे जाने की खबर कई घायल बताये जा रहे हैं.
हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुआ है, IED ब्लास्ट से CRPF के वाहन को निशाना बनाया गया.
ANI के समिता प्रकाश ने ट्वीट करके संख्या 12 बतायी है.
Horrific tragedy in Jammu and Kashmir. 18 CRPF jawans killed in a suicide attack. Pakistan backed Jaish-e-Mohammad terror group has taken responsibility for the strike. This kind of enormous amount explosives used goes to prove that terror groups are NOT on the run in J&K
— Smita Prakash (@smitaprakash) February 14, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज गुरुवार 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.
विस्फोटक इतना जोरदार था कि बस पूरी तरह बर्बाद हो गया. शहीदों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है.
कुछ पत्रकार इसे उड़ी 2 का नाम दे रहे है और फिर surgical strike की मांग कर रहे हैं.
ख़ंजर ताने हाथों पर जब तक मरहम लगाएँगे।
तब तक शौर्य और बलिदान यूँ ही छले जाएँगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर दो बोलियाँ नहीं हो सकतीं। ‘जिम्मेदारी’ जैश ने ली। पर उन नेताओं की ज़िम्मेदारी का क्या जो आतंकियों पत्थरबाज़ों के पक्ष में खड़े होते हैं।— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) February 14, 2019
एक और सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया है। इसे आप ऊरी-2 मानिए। जैश और लश्कर को जड़ से ख़त्म करना होगा और इनके आकाओं को भी।हमारे ही देश के कुछ डिज़ाइनर नेता, पत्रकार, बुद्धिजीवी बीच में आएँगे लेकिन भारत तुम रुकना नहीं.. https://t.co/VWUxIBqmYz
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) February 14, 2019
वही NSA डोवाल ने इसको लेकर एमरजेंसी मीटिंग बुलाया है.
Delhi: NSA Ajit Doval has called for an emergency meeting over #KashmirTerrorAttack
— ABP News (@abpnewstv) February 14, 2019