EC के बाद SC ने भी खारिज की तेजबहादुर यादव की याचिका, अब वाराणसी सीट से नहीं होंगे उम्मीदवार

0
990
election-commission-might-cancel-the-candidature-of-tej-bahadur-yadav-from-banaras-क्या चुनाव अधिकारी सरकार के दबाव में तेज बहादुर यादव पर कर रही कार्रवाई?

सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ के पूर्व कांस्टेबल और सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव की याचिका को खारिज कर दिया है। तेज बहादुर यादव ने चुनाव आयोग के वाराणसी सीट से नामांकन खारिज करने के फैसले को चुनौती दी थी। इस मामले में कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिका सुनने योग्य नहीं है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की तरफ से उठाई गई आपत्तियों को सुनने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि यादव की आपत्तियों को जांचने के बाद आयोग इस बारे में हमें अवगत कराए। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया था।