जया के खिलाफ अभद्र बयान- आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर लगी रोक

0
949

आज़म के बेशर्मी और अभद्रतापूर्ण बयान पर युवा सपा सुप्रोमो अखिलेश भले ही क्लीन चिट सार्वजनकि मंच से दे रहे हों पर यह किसी को गले नही उतर रहा. लगभग सभी माडिया के लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

परेशानी की बात यह की अखिलेश यादव जैसे पढ़े लिखे और नई पीढ़ी के नेता भी आज़म के बयान की पैरवी अपने सार्वजानिक मंच से कर रहे हैं. उनको समझना चाहिए ऐसा कोई बयान यदि डिंपल यादव को लेकर दे तो क्या वो इसको इतनी आसानी से पचा पाएंगे??
आखिरकार आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रतिबंध होगा लागू।