आज़म के बेशर्मी और अभद्रतापूर्ण बयान पर युवा सपा सुप्रोमो अखिलेश भले ही क्लीन चिट सार्वजनकि मंच से दे रहे हों पर यह किसी को गले नही उतर रहा. लगभग सभी माडिया के लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
जब जयाप्रदा सपा में थीं, तब उनके अश्लील पोस्टर बनाकर शहर भर में लगा दिए गए थे क्योंकि रामपुर के सबसे क़द्दावर सपाई को उन्हें टिकट दिए जाने पर नाराज़गी थी। आज़म खान ने केवल अपने संस्कार को निभाया है।
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) April 15, 2019
परेशानी की बात यह की अखिलेश यादव जैसे पढ़े लिखे और नई पीढ़ी के नेता भी आज़म के बयान की पैरवी अपने सार्वजानिक मंच से कर रहे हैं. उनको समझना चाहिए ऐसा कोई बयान यदि डिंपल यादव को लेकर दे तो क्या वो इसको इतनी आसानी से पचा पाएंगे??
आखिरकार आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रतिबंध होगा लागू।
ECI has hit a real purple patch today. Now Azam Khan banned for 72 hours. I wish it was 96 though!
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) April 15, 2019