पूर्णिया, बिहार का एक प्रमुख जिला है लेकिन अभी भी पूर्णिया की गितनी छोटे शहरों में हीं आती है, ऐसे में वहाँ की बेटी का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगता को जितना न सिर्फ पूर्णिया के लिए बल्कि पुर राज्य और देश के लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है |
भावना जैन दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर के मिलागोस में हुई “मिस टीन अर्थ” प्रतियोगिता में भारत की ओर से भाग ले रही थी जहाँ दुनियां के कोने-कोने से प्रतिभागी भाग लेने आये थे, ऐसे में एक छोटे से शहर से आनेवाली भावना जैन की सफलता बहुत सराहनीये है |
“मिस टीन अर्थ” प्रतियोगता चार प्रमुख खिताबों के लिए होता है और वो है “मिस टीन अर्थ”, “मिस टीन अर्थ – फायर”, “मिस टीन अर्थ – एयर” और “मिस टीन अर्थ – वॉटर” | जहाँ अरूबा की शेंटी कन्हाई (Shanty Kanhai) ने ‘मिस टीन अर्थ'(मिस टीन अर्थ इंटरनेशनल 2018) का खिताब जीता वहीं भारत की ओर से पूर्णिया, बिहार की भावना जैन को मिस टीन अर्थ – फायर, ब्राजील और प्यूर्तो रीको को क्रमश: मिस टीन अर्थ – एयर और वॉटर का ख़िताब मिला ।
खबरों के अनुसार, भावना अब ग्लोबल वार्मिग, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक संसाधनों के प्रभावी इस्तेमाल और माहौल में गर्मी फैलाने वाले गैजेट्स के संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए टीनएज एंबेसेडर बनेंगी। मिस टीन अर्थ इंडिया 2018 भावना जैन ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया और कहा कि “कठिन परिस्थितियों में भी परिवार ने मेरा मनोबल बनाए रखा और सहायता की। इससे मेरी इच्छाशक्ति भी बनी रही। शायद यही वजह है कि आज मुझे इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल हुई है”।
मिस टीन अर्थ फायर के अलावा भावना जैन ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम और फोटोजेनिक में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। मिस टीन अर्थ 2018 प्रतियोगिता के लिए भावना का चयन टीन इंडिया प्रॉडक्शंस ने किया था |
इस मौके पर इंडिया प्रॉडक्शंस की नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की “मैं गर्व से फूली नहीं समा रही हूं कि भावना ने जीत हासिल कर ली है और भारत के लिए यह शानदार गौरव हासिल किया है। वह अब अर्थ एलिमेंटल ब्यूटी क्वीन बनेंगी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी”|