बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी किया जाएगा. तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी करेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली सूचना के अनुसार 30.03.2019 को दोपहर 01 बजे समिति सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट समिति की किस वेबसाइट पर दिखेगा इस बारे में जल्द सूचना जारी की जा सकती है. इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना देश का ऐसा पहला हिन्दी बोर्ड होगा जिसने मार्च में ही परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा.