पिछले महीने बिहार में आसमानी बिजली (ठनका) गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद बिहार सरकार मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रही है और लोगों को ठनका से बचने के तरीके बता रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार ही आपदा प्रबंधन टीम ने इंद्रव्रज (Indravajra) नाम से एक मोबाइल एप लॉन्च किया है।
Indravajra एप लोगों को बिजली गिरने से 40-45 पहले अलर्ट कर देगा। खास बात यह है कि अलर्ट के तौर पर आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन बजेगी। बिहार सरकार ने राज्य के लोगों से इस एप को अधिक-से-अधिक संख्या में डाउनलोड करने की अपील की है। आइए जानते हैं इस एप के बारे में.
स्मार्टफोन में कैसे इंस्टॉल करें Indravajra एप?
बिहार सरकार के Indravajra एप को गूगल-प्ले-स्टोर से एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर आपको सर्च बार में Indravajra सर्च करना होगा। एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवश्यक सूचना
इन्द्रवज (Indravajra) मोबाईल ऐप को डाउनलोड एवं इन्सटॉल करने की विधि-#BiharDisasterManagementDept#BiharStateDisasterManagementAuthority pic.twitter.com/lWfMc8wG2R— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 4, 2020
रजिस्ट्रेशन के बाद एप को लोकेशन की परमिशन देना होगा। इसके बाद आपका एप काम करना शुरू कर देगा और आपकी लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने से 40-45 मिनट पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा। इस एप को अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.