केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

59 वर्षीय अनंत कुमार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु में सोमवार को आखिरी सांस ली. भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

0
1284
bjp-central-minister-ananth-kumar-passes-away-bjp-leader-in-shock-pm-modi-president-ram-nath-kovind-rajnath-singh-express-condolences-IndiNews-Bangalore-Karnataka-केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक-इंडी न्यूज़
Image Source: ANI

दक्षिण भारत के कद्दावर भाजपा नेता अनंत कुमार (Ananth Kumar) का निधन हो गया, 59 वर्षीय अनंत कुमार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु में आखिरी सांस ली. भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी. उसके बाद जेएसएस लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की थी.

bjp-central-minister-ananth-kumar-passes-away-bjp-leader-in-shock-pm-modi-president-ram-nath-kovind-rajnath-singh-express-condolences-IndiNews-Bangalore-Karnataka-केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक-इंडी न्यूज़
Image Source: TheHindu

फिलहाल उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक थे. 2014 में भाजपा की मोदी सरकार आने के बाद से ही वो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय सम्हाल रहे थे साथ ही जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया था.

अनंत कुमार जिनका जन्म 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में हुआ था, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें बेंगलुरु लाया गया था और वहीँ एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था लेकिन अचानक तबीयत फिर खराब हो गई और सोमवार सुबह देहांत हो गया. अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और बेटी ऐश्वर्या और विजेता हैं.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अनंत कुमार का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. मालूम हो कि कर्नाटक में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

अनंत कुमार के अचानक हुए निधन के बाद भाजपा सदमे में है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनंत कुमार एक बेहतरीन नेता था जो अपने युवा काल में ही सार्वजनिक जीवन में उतर आए थे. उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज की सेवा की. उन्हें उनके अच्छे कार्यों के कारण हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी डॉ. तेजस्विनी से बात की है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के साथ ह्रदय से खड़ा हूं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राहुल ने लिखा, ‘आज सुबह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के बेंगलुरू में निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है। उनके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/photos-union-minister-ananth-kumar-passes-away-at-59-bengaluru-480529.html

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा- मैंने एक महान दोस्त खो दिया. वह एक मूल्य आधारित राजनेता थे, जिन्होंने देश में मध्य प्रदेश और संघ न्यूनतम के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार और उनके अनुयायियों को इस नुकसान को सहन करने के लिए शक्ति दे.

bjp-central-minister-ananth-kumar-passes-away-bjp-leader-in-shock-pm-modi-president-ram-nath-kovind-rajnath-singh-express-condolences-IndiNews-Bangalore-Karnataka-केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक-इंडी न्यूज़
Image Source: ANI
bjp-central-minister-ananth-kumar-passes-away-bjp-leader-in-shock-pm-modi-president-ram-nath-kovind-rajnath-singh-express-condolences-IndiNews-Bangalore-Karnataka-केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक-इंडी न्यूज़
Image Source: ANI