दक्षिण भारत के कद्दावर भाजपा नेता अनंत कुमार (Ananth Kumar) का निधन हो गया, 59 वर्षीय अनंत कुमार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु में आखिरी सांस ली. भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी. उसके बाद जेएसएस लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की थी.
फिलहाल उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक थे. 2014 में भाजपा की मोदी सरकार आने के बाद से ही वो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय सम्हाल रहे थे साथ ही जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया था.
अनंत कुमार जिनका जन्म 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में हुआ था, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें बेंगलुरु लाया गया था और वहीँ एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था लेकिन अचानक तबीयत फिर खराब हो गई और सोमवार सुबह देहांत हो गया. अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और बेटी ऐश्वर्या और विजेता हैं.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अनंत कुमार का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. मालूम हो कि कर्नाटक में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
अनंत कुमार के अचानक हुए निधन के बाद भाजपा सदमे में है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनंत कुमार एक बेहतरीन नेता था जो अपने युवा काल में ही सार्वजनिक जीवन में उतर आए थे. उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज की सेवा की. उन्हें उनके अच्छे कार्यों के कारण हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी डॉ. तेजस्विनी से बात की है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के साथ ह्रदय से खड़ा हूं.
Extremely saddened by the passing away of my valued colleague&friend,Shri Ananth Kumar Ji.He was a remarkable leader, who entered public life at young age & went on to serve society with utmost diligence&compassion.He will always be remembered for his good work: PM Narendra Modi pic.twitter.com/uHRiXAkgzL
— ANI (@ANI) November 12, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राहुल ने लिखा, ‘आज सुबह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के बेंगलुरू में निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है। उनके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’
Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/photos-union-minister-ananth-kumar-passes-away-at-59-bengaluru-480529.html
I’m sorry to hear about the passing of Union Minister, Shri Ananth Kumar ji, in Bengaluru, earlier this morning. My condolences to his family & friends. May his soul rest in peace. Om Shanti.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा- मैंने एक महान दोस्त खो दिया. वह एक मूल्य आधारित राजनेता थे, जिन्होंने देश में मध्य प्रदेश और संघ न्यूनतम के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार और उनके अनुयायियों को इस नुकसान को सहन करने के लिए शक्ति दे.
I have lost a great friend in his (Ananth Kumar) death. He was a value based politician, who made significant contribution to country as MP&Union Min. May his soul rest in peace & may God give strength to his family&his followers to endure this loss: Karnataka CM HD Kumaraswamy pic.twitter.com/IA0syhSmbM
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अनंत कुमारजी मेरे वर्षों से पार्टी एवं संसद में सहयोगी रहें हैं। संसदीय कार्य मन्त्री के तौर पर उनका कार्यकाल सब दलों को साथ लेकर चलने वाला रहा। उनकी सहजता, सक्रियता एवं सेवाभावी व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा।
— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) November 12, 2018
Sad to hear of the passing of Union Minister&veteran parliamentarian Shri H.N. Ananth Kumar. This is a tragic loss to public life in our country&particularly for the people of Karnataka. My condolences to his family, colleagues and countless associates: President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/GyOCHTmFms
— ANI (@ANI) November 12, 2018