दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के खिलाफ नारे लगा रहे एक समूह के साथ बीजेपी और आरएसएस के नेता भिड़ गए। इस दौरान वहां पर शाजिया इल्मी भी थी।
समाचार एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें यह दिख रहा है कि लोग पाकिस्तान का झंडा थामे भारत और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
#WATCH Seoul, South Korea: BJP and RSS leaders including Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti-Modi and anti-India slogans pic.twitter.com/z4zzC5VHSG
— ANI (@ANI) August 17, 2019
इस वीडियो में शाजिया इल्मी और एक अन्य व्यक्ति टैक्सी से उतरकर उस समूह की ओर बढ़ रहे हैं, जो लगातार भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं। शाजिया इल्मी इस वीडियो में सबसे पहले उन लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ न बोलने का अनुरोध करते दिख रही हैं।
उसके बाद बीजेपी नेता और उनके साथ वाले व्यक्ति भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारत के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले में दखल दी और शाजिया और उसके साथ के एक सहयोगी को वहां से बचाकर दूसरी जगह ले गए।
Shazia Ilmi: On our way to the hotel, we saw an aggressive protest by an unruly crowd carrying Pakistani flags & calling all kind of names to India&our PM. They kept saying Modi terrorist, India terrorist. We just felt it's our duty to tell them to not abuse our country or our PM https://t.co/cids0S1wqB
— ANI (@ANI) August 17, 2019