चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलांगना, और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारत चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चार राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही, इन राज्यों में आज से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि चुनाव के बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी और इस बार विधानसभा चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल भी किया जाएगा। इसके साथ ही, चुनाव में सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात भी कही गई है|
किस राज्य में कब होगी विधानसभा चुनाव की प्रिक्रिया:
राज्य का नाम – मध्यप्रदेश
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या – 230
मतदान की तारीख – 28 नवंबर 2018
मतगणना/परिणाम – 11 दिसंबर
राज्य का नाम – मिजोरम
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या – 40
मतदान की तारीख – 28 नवंबर 2018
मतगणना/परिणाम – 11 दिसंबर
राज्य का नाम – राजस्थान
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या – 200
मतदान की तारीख – 7 दिसंबर 2018
मतगणना/परिणाम – 11 दिसंबर
राज्य का नाम – तेलांगना
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या – 119
मतदान की तारीख – 7 दिसंबर 2018
मतगणना/परिणाम – 11 दिसंबर
राज्य का नाम – छत्तीसगढ़
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या – 90
मतदान की तारीख – 12 नवंबर और 20 नवंबर 2018
मतगणना/परिणाम – 11 दिसंबर
छत्तीसगढ़ के अलावा बाकि सभी राज्यों में एक एक चरण में चुनाव होगी, छत्तीसगढ़ में नक्शाली प्रभाव को ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया होगा| छत्तीसगढ़ के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण में 12 नवंबर को और बाकि के 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर 2018 को मतदान किया जायेगा|
सभी पंचों राज्यों की मतगणना एक साथ 11 दिसंबर 2018 को किया जायेगा| चुनाव आयोग ने ये भी बताया की चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया 15 दिसंबर के पहले पूरी कर ली जाएगी|