पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा है कि उसके पास ‘विश्वसनीय जानकारी’ है कि भारत इसी महीने एक बार फिर उस पर हमला करने वाला है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा- ‘हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत पाकिस्तान पर नया हमला करने की रणनीति बना रहा है. हमारी जानकारी के मुताबिक, 16 से 20 अप्रैल के बीच ये हो सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कुरैशी ने कहा है की इस मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान से मीटिंग हुई है और यह निर्णय लिया गया है की यह देशवासियों के साथ साँझा किया जाना चाहिए.
पाकिस्तानी पत्रकार Naila Inayat नायला इनायत इससे जुडी क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. Naila Inayat पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के नीतियों पर कटाक्ष करती रही हैं. यहाँ भी उसने “They don’t know that we know they know we know”.
Foreign Minister Qureshi says there is reliable intelligence that India is planning another attack against Pakistan between April 16-20.
Translation: They don't know that we know they know we know. pic.twitter.com/uAAwTTgQL0
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 7, 2019
ऐसे ही एक ट्विट में उसने लिखा है ” पेट्रोल 100 रूपये चरस 80 रूपये, प्रधानमंत्री बताइए घूमना है या झूमना है”
Petrol Rs100, charas Rs80. Now you tell us Mr prime minister, apko ghoomna hai ya jhoomna hai?
PM: pic.twitter.com/tIScYBlFNK— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 6, 2019