भारत और ईरान का आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए साथ लड़ने का एलान

0
1184
india-iran-agree-to-join-forces-against-terrorism-IndiNews

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज ईरान के उप विदेशमंत्री सेयेद अब्बास अरग्ची (Seyed Abbas Araghchi) से तेहरान में मुलाकात की और अपनी बात रखी. यह वार्ता अहम् थी क्योंकि पिछले सप्ताह दोनों ही देशों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले को झेला है. ईरान में 13 फरवरी और भारत में 14 फरवरी हुए आत्मघाती हमले में रेवोलुशन आर्मी के 27 जवानों को अपनी जान जवानी परी वहीं भारत ने 44 वीर CRPF जवानों को खोया. ईरान पहले ही हमले के साजिशकर्ता को सजा देने की बात कर चुका है.

दरअसल सुषमा स्वराज अपने तीन देशों की विदेश यात्रा पर जाते हुए तेहरान में रुकी और ईरान के अधिकारीयों से वार्ता की.