पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आतंकी गाजी उर्फ कामरान को सेना ने मार गिराया

0
1999
indian-army-killed-the-mastermind-of-pulwama-terrorist-attack-gazi-kamran-IndiNews- पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी उर्फ कामरान को सेना ने मार गिराया-इंडी न्यूज़

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी उर्फ कामरान को सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मार गिराया. पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के पांचवें दिन सुरक्षाबलों ने इस हमले की जवाबी करवाई के तहत कमांडर गाजी उर्फ कामरान और एक अन्य लोकल आतंकवादी को ढेर कर दिया. इस करवाई में मेजर सहित सेना के चार जाँबाज़ जवान शहीद हुए और एक जवान गायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. शहीद हुए जवानों के नाम मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह है.

indian-army-killed-the-mastermind-of-pulwama-terrorist-attack-gazi-kamran-IndiNews- पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी उर्फ कामरान को सेना ने मार गिराया-इंडी न्यूज़
मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल

यह एनकाउंटर पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के वाली जगह से 10 किलोमीटर के दूरी पर हो रहा था. दरसल भारत सरकार और सेना की सख़्ती के बाद पाकिस्तान समेत जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकी ख़ौफ़ में है और छुपने का ठिकाना ढूँढ रहा है, इसी बीच रात को आतंकियों के पुलवामा के पिंगलान इलाके में मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.

indian-army-killed-the-mastermind-of-pulwama-terrorist-attack-gazi-kamran-IndiNews- पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी उर्फ कामरान को सेना ने मार गिराया-इंडी न्यूज़

तभी आतंकियों ने भारतीय सेना पर फायरिंग कर दी जो आतंकियों की आख़री ग़लती साबित हुई, दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और रात ढाई बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही. आज सुबह क़रीब 10 बजे तक रुक रुक कर फायरिंग होती रही जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी उर्फ कामरान और एक अन्य आतंकवादी के मारे जाने की पुस्टी किया. गाजी उर्फ कामरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर और IED के जरिए धमाके करने का एक्सपर्ट था।