पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है उनको यह जानकारी है कि मसूद अज़हर पाकिस्तान में है और बहुत बीमार चल रहा है. उनका यह बयान भारत और विश्व के प्रमुख देशों के दबाव के बाद आया है. पाकिस्तान ने मोदी से बात करने की इच्छा भी जताई है, परंतु कहा जा रहा है कि मोदी ने बात करने से पूरी तरह इनकार कर दिया है जब तक कि आतंकियों के संगठनों को खत्म करने का ठोस कदम नही उठाया जाता है.
Terror outfit #JaisheMohammad chief #MasoodAzhar is in Pakistan, admits Foreign Minister @SMQureshiPTI. @ImranKhanPTI @OfficialDGISPR @PMOIndia @IndiainPakistan @Ajaybis https://t.co/n0I4Yui6Ue
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) March 1, 2019