शाहीनबाग सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आपत्तिजनक भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील की तलाश में दिल्ली पुलिस की दो टीम बिहार पहुंच चुकी है। वहीं, इस बीच एक और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की फांसी की सजा पा चुके संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को निर्दोष बताती दिख रही है। यह वीडियो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शेयर किया है।
अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए-
“हमें किसी पे भरोसा नहीं है”
“इस Supreme Court पर भी विश्वास नहीं”
अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था
रामजन्मभूमि पर मस्जिद बनना था …दोस्तों इतने ज़हर की खेती(वो भी mass manufacturing) इन कुछ ही दिनो में तो नहीं हुआ होगा?? pic.twitter.com/S6IWU22gKo
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2020
वहीं, शरजील की गिरफ्तारी में जुटी क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि शरजील का मोबाइल 25 जनवरी की शाम को पटना में बंद हुआ था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। दिल्ली पुलिस की दो टीम बिहार, दो दिल्ली और एक टीम मुंबई में उसकी तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम ने शरजील के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला था।