जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने

0
797

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पार्टी के नए कार्यकारी अध्यश्र का ऐलान हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार सौपा गया है। रक्षा मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने खुद बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया गया। वे इस पद पर दिसंबर तक बने रहेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे मंत्रीमंडल ने मिलकर ये फैसला लिया है कि अब श्री जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में निर्वाह करेंगे। अमित शाह ने खुद कहा कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए। भाजपा संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।

बीजेपी में यह चलन रहा है कि कोई एक व्यक्ति एक साथ दो पद अपने पास नहीं रख सकते है। यही कारण है कि अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष का पद किसी और को दिया जाएगा। परंतु ऐसा नही हुआ और बीजेपी इतिहास में पहली अमित शाह के अध्यक्ष का पद उनसे नहीं लिया जबकि वो गृहमंत्री बन चुके हैं। कुछ हद तक कहा जा सकता है कि अमित शाह वर्तमान समय में शाह पार्टी के संविधान से ऊपर हो चुके हैं।