चिन्मयानंद को यौन शोषण के आरोप में एसआईटी की टीम ने किया गिरफ़्तार?

0
728
student-who-accused-chinmayanand-of-sexual-harassment-arrested-in-extortion-case-IndiNews

लखनऊ से बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र के मुताबिक ‘सुबह एसआईटी की टीम चिन्मयानंद को उनके आश्रम से उठाकर पास के कोतवाली ले गई है. उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद गिरफ्तारी की घोषणा की जा सकती है.’

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चिन्मयानंद को यौन शोषण के आरोप में एसआईटी की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है.

शाहजहांपुर स्थित एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने उन पर शोषण, अपहरण और धमकाने के आरोप लगाए हैं. इससे पूर्व चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से, इलाज के लिए लखनऊ रेफ़र किया गया था. लेकिन वह लखनऊ नहीं जाकर अपने आश्रम लौट आए थे.

दूसरी ओर छात्रा और उसके परिवार वाले लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें प्रशासन की तरफ़ से सहयोग नहीं मिल रहा है.