केदारनाथ (Kedarnath) मार्ग से गुजर रहे लोगों लैंडस्लाइड की घटनाएं अक्सर ही जानलेवा साबित होते रहे हैं. शनिवार की रात केदारनाथ यात्रा मार्ग से दो बाइक और एक कार पहाड़ से गिरे बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गए, जिससे 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. वाहनों पर भारी-भरकम बोल्डर गिरने से कार 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार यात्रियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है और न ही यह पता चल पाया है कि कार में कितने लोग सवार थे.
घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची बचाव दल और पुलिस अभी भी दुर्घटना के शिकार लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू दल अभी भी यात्रियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक अभी मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि कई लोगों को अभी पता नहीं चल पाया है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि इन्हें चोंट आई है या नहीं. मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा मार्ग में हुई इस दुर्घटना में अभी भी 6 से 7 लोग लापता हैं.