इसरो (ISRO) चीफ के सिवन ने कहा है कि इसरो ने चंद्रयान 2 के लैंडर ‘विक्रम’ की लोकेशन पता लगा ली है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान2 के ऑर्बिटर ने चंद्रमा की सतह पर लैंडर ‘विक्रम’ की थर्मल तस्वीरें ली हैं.
हालांकि के सिवन ने कहा है कि अभी तक लैंडर ‘विक्रम’ से संपर्क नहीं स्थापित हो सका है. हम लैंडर ‘विक्रम’ से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, जल्द संपर्क स्थापिक हो जाएगा.
We have found the location of #VikramLander on lunar surface & orbiter has clicked a thermal image of it; but there is no communication yet; it will be communicated soon: @isro chief Dr. K. Sivan#Chandrayaan2 pic.twitter.com/v2pEjdbBCM
— Doordarshan News (@DDNewsLive) September 8, 2019