महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 8068 हो गई है। राज्य में रविवार को कोरोना के कुल 440 मामले सामने आए। अब तक कुल 342 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1188 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सिर्फ मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 5407 हो चुकी है और 204 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 440 नए मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में कुल मामलों की संख्या 8068 हो गई। पिछले 24 घंटों में मुंबई में 324 नए मामले आए और 13 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में मौत का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। मुंबई में कुल 5194 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। शहर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 897 है।