श्रीलंका के चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट, 205 से ज्यादा की मौत; 400 घायल

0
1105

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर राजधानी कोलंबो की एक चर्च समेत कुल तीन चर्च में धमाके हुए. इसके अलावा तीन होटलों में भी ब्लास्ट की खबर है। श्रीलंका पुलिस के मुताबिक, 205 से ज्यादा की मौत हुई है. इनमें 42 लोग कोलंबो में हुए और 10 लोग बट्टिकलोआ स्थित चर्च में मारे गए. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने 280 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला धमाका कोलंबो में स्थित सेंट एंथनी चर्च में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, इसके बाद नेगोंबो के कतुवपितिया में स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोआ स्थित एक चर्च में धमाके हुए. इसके अलावा कोलंबो में शांगरी ला होटल, किंग्सबरी होटल और सिनमन ग्रांड होटल में भी ब्लास्ट हुए.

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कोलंबो में स्थित भारतीय हाई कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में होने की बात कही.

कोलंबो में स्थित भारतीय हाई कमिश्नर ने ट्विट कर हेल्पलाइन नंबर दिया है जिस पर लोग किसी मदद के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.