नरेश गोयल, उनकी पत्नी को विदेश यात्रा करने से रोका गया- मुंबई एअरपोर्ट से गिरफ्तार

0
1080
PC: IndiaContent

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को आव्रजन अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश यात्रा करने से रोक दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि गोयल और उनकी पत्नी दुबई जाने वाली एमिरेट्स की उड़ान संख्या ईके 507 में यात्रा करने वाले थे. आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें उड़ान की इजाजत देने से इनकार कर दिया. यही नहीं , अनीता गोयल का सामान भी विमान से उतार दिया गया. उड़ान दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी.