रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई भी उसे टूटने से नहीं रोक पाएगा.
हमारे पड़ोसी को अपनी आतंकवाद की नीति छोड़ देनी चाहिए नहीं तो एक दिन उसे मजबूरन छोड़नी पड़ेगी क्योंकि यदि उसकी नीतियाँ यदि नहीं बदलीं तो उसे खंड-खंड होने से दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं सकेगी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 15, 2019
रक्षा मंत्री सिंह ने गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसकी ओर से लोग नियंत्रण रेखा पार करके आएंगे तो भारतीय सेना उन्हें वापस नहीं जाने देगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने लोगों को सही सलाह दी है कि वो नियंत्रण रेखा पार नहीं करें क्योंकि भारतीय सैनिक तैयार हैं और उन्हें वापस नहीं जाने देंगे.
इमरान ख़ान ने शुक्रवार को मुजफ़्फराबाद की एक रैली में कहा था, “अभी एलओसी की तरफ़ मत जाना जब तक मैं आपको नहीं बताऊंगा. मैं आपको बताऊंगा कि कब जाना है.”