रूसी राष्ट्रपति ने PM से कहा- आप मेरी बात अनुवाद किए बिना ही समझ जाते हैं

0
33
Image Source: aajtak.in

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा समझने की क्षमता की तारीफ की है। पुतिन ने मजाकिया लहजे में कहा कि मोदी उनकी बातों को बिना अनुवाद के भी समझ जाते हैं। यह टिप्पणी रूस और भारत के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और आपसी समझ को दर्शाती है, खासकर दोनों नेताओं के बीच के संवाद में। पुतिन और मोदी की यह बातचीत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जहां भारत, रूस, और अन्य प्रमुख देशों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बता दें कि PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस गए हैं। इससे पहले जब वे जुलाई में रूस गए थे तो उन्होंने पुतिन को सलाह दी थी कि बम-बंदूकों और गोलियों से शांति संभव नहीं है। इसके बाद वे यूक्रेन दौरे पर भी गए थे। जहां उन्होंने जेलेंस्की से कहा था, “मैंने पुतिन से आंख में आंख मिलाकर कहा था कि ये जंग का समय नहीं है.”

प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका स्वागत पारंपरिक लड्डू और ब्रेड नमक के साथ किया गया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। कजान के होटल में पहुंचने पर उन्होंने भारतीय परिधानों में सजे रूसी कलाकारों का डांस भी देखा।

इससे पहले जुलाई में, मोदी भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। आज शाम वे ब्रिक्स लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे, जहां अन्य विश्व नेताओं के साथ उनकी अनौपचारिक बातचीत होने की संभावना है।