पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदी फरार

0
3643
bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़
Image: LiveHindustan

पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड के मुख्य आरोपी शुभम कुशवाहा जनता दल यू (JDU) के नेता अमरेंद्र कुशवाहा का बेटा है | पूर्णिया पुलिस नेता आरोपी के पिता अमरेंद्र कुशवाहा को तत्काल हिरासत में ले लिया है और आरोपी शुभम की तलाशी अभी भी जारी है | ये बुधवार शाम की घटना है जब अचानक एक कैदी ने जेल के अंदर अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरु कर दिया, अचानक हुए इस फ़ायरिंग में वहाँ मौजूद कैदियों में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया | बीते मंगलवार को कुछ बाल क़ैदियों के पास से एक Corex की बोतलें पायी गयी थी जो कुछ बाल कैदी नशे के लिए इस्तेमाल करता था | कोरेक्स पाए जाने के बाद इन बाल क़ैदियों को पूर्णिया के जनता चौक के पास स्थित बाल गृह से शिफ़्ट करने की अनुशंसा भी की गयी थी जिसके कारण तनाव उत्पन्न हुआ |

मुख्य आरोपी शुभम कुशवाहा और उसके साथियों को सरोज कुमार नाम के एक कैदी पर जासूसी करने संदेह था जिसे गोली मार दिया गया, मधेपुरा निवासी सरोज कुमार (उम्र 17) को गोली लगने के बाद गोलियों की आवाज़ सुनते ही जब सुधार गृह के वार्डन बिजेंद्र कुमार वहाँ पहुचे और घटना को अंजाम देने वाले बाल कैदियों से पिस्तौल नीचे रखने की बात कही तो हमलावर बाल कैदियों ने बिना कुछ सोचे समझे हाउस वार्डन पर गोली चला दी, बिजेंद्र के सिर में एक गोली मारी गयी, जबकि सरोज को गर्दन में दो गोलियां मारी गयीं | बिजेंद्र कुमार और सरोज कुमार ने अस्पताल पहुँचने के पहले ही दम तोर दिया |

bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़
Image: Jagran.com

बिजेंद्र कुमार जो पूर्णिया के पास स्थित एक गाँव गढ़बनैली के निवासी थे, स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला की बिजेंद्र 26 साल के थे और एक साल पहले ही नौकरी में आये थे और यह उनकी पहली पोस्टिंग थी | ऐसे में पैसे और पावर के सनक में जीने वाले अपराधी प्रवृत्ति के शुभम कुशवाहा जैसों के हाथ जान गँवाना बिजेंद्र और उनके परिवार के लिए अत्यंत दुखद है, बिजेंद्र कुमार कुमार एक गरीब परिवार से होने साथ अपने परिवार का एकलौता कमाने वाले सदस्य थे | बिजेंद्र कुमार की तस्वीर नीचे |

bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़
Image: IndiNews

इस घटना के मुख्य आरोपी शुभम कुशवाहा के लिए ऐसे गोलीकांड में शम्म्लित होना कोई पहली घटना नहीं थी, पूर्णिया के स्थानीय लोगों ने बताया की शुभम कुशवाहा पहले भी ऐसे घटनाओ में शामिल पाया जा चुका है, अभी कुछ महीनों पहले वो रंगभूमि के पास तमंचा लहराते फ़ायरिंग करते पाकर गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था | सोचने वाली बात ये है जिस पार्टी के नेता सुशासन बाबु बनते फिर रहे हैं उनके राज्य में उनके पार्टी के संसदीय क्षेत्र में उन्ही के पार्टी के नेता का बेटा ऐसे खुलेआम गुंडा गर्दी कर रहा है | सोचने वाली बात है की ऐसे नौ जवानों में कहाँ से आती है इतनी हिम्मत इतनी नफरत की लोगों के जान तक लेने से नहीं हिचकते, ऐसे करतूतों को हिम्मत कहना उचित नहीं होगा इसे कायरता और सनक कहना अधिक उचित होगा सनक वो भी अपने बाप के पवार का क्योंकि ऐसे लोगों को ये यकीन लगता है की वो कुछ भी करें उसे बचा लिया जायेगा और ज्यादातर मामलों में ऐसे लोग बच भी जाते हैं |

गौर करने वाली बात ये है की शुभम कुशवाहा और अन्य 5 कैदी अभी भी फरार है, पूर्णिया पुलिस अभी भी इन फ़रार बल कैदियों को नहीं पाकर पाई है जो प्रशासन के कम करने के तरीकों परा और दक्षता (efficiency) पर भी सवाल उठा रहा | हालांकि पुलिस ने आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया लेकिन असली अपराधी अभी भी फ़रार है और ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा की कहीं पुलिस जन बूझकर तो गिरफ़्तारी में देरी नहीं कर रही कहीं JDU नेता अमरेंद्र कुशवाहा अपने राजनीतिक रशुक का फ़ायदा उठा अपने बेटे का बचाव तो नहीं कर रहा |

Santhosh Kushwaha and Amrendar Kushwaha bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़
Image: Facebook

अमरेंद्र कुशवाहा पूर्णिया के स्थानीय JDU (जनता दल यू) नेता, और वो पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के काफी करिबे मने जाते हैं | संतोष कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पार्टी के दो मात्र सांसदों में से एक हैं | कहा जाता है की अमरेंद्र कुशवाहा JDU सांसद संतोष कुशवाहा का PA हुआ करता था जिसे बाद में JDU (जनता दल यू) की जिला महासचिव बना दिया गया; हालांकि संतोष कुशवाहा ने PA वाली खबर को ख़ारिज कर दिया है और कल यानि 20 सितम्बर को अमरेंद्र कुशवाहा ने JDU जिला सचिव के पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है |

Santhosh Kushwaha and Amrendar Kushwaha bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़
Image: Facebook

bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़

पूर्णिया के स्थानीय JDU (जनता दल यू) नेतावों और कार्यकर्ताओं ने अमरेंद्र कुशवाहा के बेटे के अपराधी प्रवृत्ति के होने पर सवाल उठाया लेकिन किसी भी अन्य अपराधी के राजनेता पिता के तरह वो अपने बेटे का बचाव करते दिखे, फेसबुक पर अमरेंद्र कुशवाहा के कुछ रिप्लाई का स्क्रीनशॉट नीचे है, जहाँ वो अपने बेटे को कभी कृष्णा भगवान तो कभी सोतंत्र सेनानी से कर रहा | इसमें अमरेंद्र कुशवाहा की गलती नहीं है सालों से इस देश में नेतावों ने ऐसा माहौल ही बना रखा है की जल्दी से राजनीतिक सीधी चढ़ने वालो लोगों को अपराध एक शार्टकट लगता है कुछ छुटभैये नेता शार्टकट के चक्कर में अपराध का रास्ता अपनाते हैं |

bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़ bihar-purnia-child-reform-firing-main-accused-connection-with-jdu-two-dead-five-escaped-purnia-news पूर्णिया बच्चा जेल गोलीकांड में JDU नेता का पुत्र शामिल, दो की हत्या और पांच बाल कैदियों फरार - IndiNews-इंडी न्यूज़

न्यूज18 से बात करते हुए अमरेंद्र कुशवाहा ने कई खुलासे किए हैं, कुशवाहा ने कहा कि शुभम के साथ फरार आरोपी ब्रजेश ने उनसे एक दिन कहा था कि रिमांड होम के पूर्व हाउस फादर अमर कुमार ने रिमांड होम के जज और कुछ अन्य लोगों को मारने के लिए उनको डेढ़ लाख रुपए का प्रलोभन दिया था, जेडीयू नेता ने स्वीकार किया कि दस दिन पहले उसने दवा के साथ अपने बेटा को रिमांड होम में कोरेक्स भी पहुंचाया था | अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर उनका बेटा इस हत्याकांड में शामिल है तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो |