रेल मंत्रालय ने ट्रेन के एसी श्रेणी कोच में सहायकों के पद पर पूर्व सैनिकों को नियुक्ति करने का फैसला किया है. इस नई नीति के अनुसार पूर्व सैनिकों को पक्की नौकरी देने के बजाए ठेके पर रखा जाएगा. रेलवे ने इस मामले में तर्क रखा है की पूर्व सैनिकों की तैनाती से यात्री सुरक्षा मजबूत होगी, और यात्री भी अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे. वहीं चादर, तकिया, और कंबल जैसे सामानों की चोरी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकेगा.
रेलवे बोर्ड ने 18 फरवरी को एसी श्रेणी कोच में सहायकों (कोच अटेंडेंट) नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है। इसमें उल्लेख है कि सभी 17 जोनल रेलवे कोच सहायकों के रिक्त पदों के अनुसार पूर्व सैनिकों की नियुक्ति कर सकती हैं। पूर्व सैनिकों को आउट सोर्सिंग (ठेके) के तहत रखा जाएगा। जोनल रेलवे नियम व शर्ते स्वयं तय करेंगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेने की जरुरत नहीं है। रेलवे में लगभग 3000 से 4000 हजार कोच सहायक के पद हैं।