पुलवामा हमले में आतंकी को कार मुहैया कराने वाला सज्जाद हुआ ढेर

0
1481
pulwama-terrorist-attack

सुरक्षा बलों और देश के लिए मंगलवार को आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत में हाथ लगी है। दरअसल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले जिस आतंकवादी और प्रमुख साजिशकर्ता का वाहन उपयोग हुआ था उसे आज यानि मंगलवार को सेना ने अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। हालांकि सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ले रहे हैं।

एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) की जांच के अनुसार 14 फरवरी को पुलवामा में 10 जवान शहीद हो गए थे, उस हमले में जिस गाड़ी मारुति ईको मिनीवैन इस्तेमाल हुआ था, उसका मालिक आतंकी सज्जाद भट था।

मारे गये दोनो आतंकी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो अपने आप को JEM से जुड़ा बता रहा है।