सुरक्षा बलों और देश के लिए मंगलवार को आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत में हाथ लगी है। दरअसल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले जिस आतंकवादी और प्रमुख साजिशकर्ता का वाहन उपयोग हुआ था उसे आज यानि मंगलवार को सेना ने अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। हालांकि सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ले रहे हैं।
Jammu & Kahsmir: One security personnel has lost his life, two terrorists neutralised, in encounter in Anantnag today; weapons and warlike stores recovered. pic.twitter.com/D9HQmojNqX
— ANI (@ANI) June 18, 2019
एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) की जांच के अनुसार 14 फरवरी को पुलवामा में 10 जवान शहीद हो गए थे, उस हमले में जिस गाड़ी मारुति ईको मिनीवैन इस्तेमाल हुआ था, उसका मालिक आतंकी सज्जाद भट था।
JEM terrorists Sajjad Maqbool Bhat and Tauseef who were involved in Pulwama terrorist attack on 14 Feb have been neutralized by the security forces in Anantnag encounter today.
Bravo! @adgpi @ChinarcorpsIA @JmuKmrPolice and @crpfindia ✌️
Never forgive, Never forget!
— Ibn Sina (@Ibne_Sena) June 18, 2019
मारे गये दोनो आतंकी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो अपने आप को JEM से जुड़ा बता रहा है।