कप्तान सरफराज ने नहीं मानी PM इमरान की सलाह

0
948

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मौजूदा विश्व कप में रविवार को मैनचेस्टर में मैच खेला जा रहा है. इस मैच से एक दिन पहले क्रिकेटर रह चुके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पांच ट्वीट किए. उन्होंने अपने चौथे ट्वीट में लिखा, ‘सरफराज को इस मैच में आक्रामक रणनीति के साथ उतरना चाहिए. उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्पेशलिस्ट बैट्समैन और बॉलर शामिल करने चाहिए.’

इमरान खान इसी ट्वीट में आगे लिखते हैं, ‘जिस तरह का यह दबाव का मैच है, वैसे मैचों में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. यदि पिच खराब नहीं है, तो सरफराज को टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करना चाहिए.’


इत्तफाक से सरफराज अहमद ने इस मैच में टॉस जीता. उन्होंने टॉस जीतते ही कहा कि वे मैच में पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इसके बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. सरफराज को उम्मीद रही होगी कि उनके गेंदबाज नई गेंद का फायदा उठाकर भारत को शुरुआती झटके देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मजेदार बात यह है कि सरफराज ने माना कि पिच बैटिंग के लिए अच्छी है.