भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर से बयान जारी करते हुए कहा है कि, “रेल मंत्रालय स्पष्ट करता है कि बिहार के जमालपुर से भारतीय रेल के प्रशिक्षण संस्थान ईरिमी(IRIMEE) को लखनऊ स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।इस आशय का कोई भी दावा गलत और भ्रामक है और इसके लिए रेल मंत्रालय की मंजूरी नहीं है।”
रेल मंत्रालय स्पष्ट करता है कि बिहार के जमालपुर से भारतीय रेल के प्रशिक्षण संस्थान ईरिमी(IRIMEE) को लखनऊ स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।
इस आशय का कोई भी दावा गलत और भ्रामक है और इसके लिए रेल मंत्रालय की मंजूरी नहीं है।https://t.co/0pOz2PAhBDhttps://t.co/2YE7BqUG9E pic.twitter.com/2VL0EwYGHz
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 7, 2020
इसके साथ ही बिहार में चले रहे एक बड़े राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खत्म हो गया।
रेलवे ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है जो इस प्रकार है: