केरल स्थित कण्णूर जिले के नदुविल (Naduvil) गाँव में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता के घर में रखा देसी बम फटने से दो छोटे बच्चे के गायल होने की ख़बर है, ये बीते शनिवार की घटना है. स्थानीय पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह घटना “के सिबु (K Sibu)” नाम के आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता के घर तब घटित हुई जब सिबु के पुत्र गोकुल जो कक्षा दूसरी में पढ़ता है और 7वीं में पढ़ने वाला कजिल नाम का परोस के एक बच्चा के साथ खलेने के क्रम में सिबु के घर के शेड से किसी वस्तु को बाहर निकला जिसके बाद धमाका हो गया और इस धमाके में 8 वर्षीय गोकुल (Gokul) और 12 वर्षीय कजिनराज (Kajinraj) घायल हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहाँ पहुँची, घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आरएसएस तालुका कार्यवाहक के घर की तलाशी ली जिसमें सात (7) तलवारें, एक कुल्हाड़ी और लोहे की छड़ बरामद की गए. इसके अलावा तलाशी में पुलिस ने बम बनने की सामग्री, 3KG ऐल्यूमिनीयम पाउडर और 600 ग्राम गन पाउडर भी बरामद किया है. पुलिस ने RSS के तालुका कार्यवाहक सिबु पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दी न्यूज़ मिनट के अनुसार पोलिस ने बताया की, “के सिबु” पर पहले से ही कई क्रिमनल केस स्थानीय थाने में दर्ज है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी थी.