भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर भारत-म्यांमार सीमा से लगे इलाकों में पनप रहे उग्रवादियों के कई सारे कैंप को तबाह किया है। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सनशाइन-2 दिया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान कई सारे उग्रवादी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें भी धर दबोचा। दो देशों की सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन से उग्रवादियों को भी काफी बड़ा झटका लगा है।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिली है कि, दोनों देशों ने दो बटालियन के अलावा स्पेशन फोर्सेज और घातक इनफेंट्री जवानो को शामिल किया गया था। पिछले काफी समय से भारत-म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों की गतिविधी काफी तेज हो गई थी और इस वजह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में कई सारे आतंकियों के कैंपों को तबाह किया गया। लेकिन कितने उग्रवादी मारे गए इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।