कोरोना काल की चुनौती के इस पल में जब जरूरत है की हम सब इसके खिलाफ एक होकर लड़े तो भारत में राजनीतिक दल आपस में ही भिड़ने में व्यस्त हैं. उत्तर से दक्षिण तक यही सब देखने को मिल रहा है. अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को घेरा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार केंद्र से अधिक से अधिक ट्रेन चलाने की मांग कर रही थी और कह रही थी कि वह अपनी तरफ से तैयार है, रेलवे की तरफ से ट्रेनों की सुविधा नहीं दी जा रही है. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लगातार कई ट्वीट करके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार को घेरा.
उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार है। अपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है:
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020
पहले ट्वीट में उद्धव ठाकरे का हाल चाल लेते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि वह कल की तारीख में 125 ट्रेन चलाने को तैयार हैं. उद्धव ठाकरे बताएं क्या उनके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है. इसके बाद लगातार कई ट्वीट करके पीयूष गोयल आक्रामक होते गए उन्होंने पूछा कि बताया जाए कि ट्रेन कहां से चलेगी यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची उनका मेडिकल सर्टिफिकेट ट्रेन कहां जानी है. यह सब सूचना महाराष्ट्र सरकार 1 घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाए ताकि रेलवे अपनी योजना बना सके.
सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहाँ से ट्रेन चलेगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफ़िकेट और कहाँ ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुँचाने की कृपा करे, जिससे हम ट्रेनों की योजना समय पर कर सके।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020
अगले ट्वीट में रेल मंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ट्रेनें पहले की तरह वापस खाली ना जाए उन्होंने उद्धव ठाकरे को आश्वस्त किया कि वो जितनी ट्रेनें कहेंगे उतनी ट्रेन उपलब्ध कराई जाएंगी.
उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापिस ख़ाली ना जानी पड़े। आपको आश्वस्त करना चाहूँगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020
इसके बाद के ट्वीट में रेलवे मंत्री और आक्रामक होते चले गए और कहा कि उन्हें टीवी के माध्यम से पता चला है कि महाराष्ट्र सरकार ने 200 ट्रेनों की सूची भारतीय रेलवे को देने का दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कल चलने वाली एक भी ट्रेन की सूची मध्य रेलवे के अधिकारियों के पास नहीं पहुंची है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार जल्द से जल्द सूची पहुंचाए. थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया और कहा कि तकरीबन डेढ़ घंटे का समय बीत गया है और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मध्य रेलवे को कोई सूची नहीं पहुंचाई गई है उन्होंने शिकायत की कि ट्रेन प्लान करने में समय लगता है और रेलवे नहीं चाहता कि ट्रेन स्टेशन पर आकर खाली खड़ी रहे इसके पूरी जानकारी जरूरी है.
दुख की बात हैं की 1.5 घंटे हो गए है पर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे के GM मध्य रेल को, कल की 125 ट्रेनों की निर्धारित जानकारी नही दी है। ट्रेन प्लान करने में समय लगता है और हम नही चाहते की ट्रेनें स्टेशन पर आ कर खाली खड़ी रहे इसलिए पूरी जानकारी के बिना प्लान करना असंभव है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020