मुंबई में भारतीय नौसेना के 21 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये नौसैन्य कर्मी पश्चिमी नौसैन्य कमान की साजोसामान और सहयोग शाखा आईएनएस आंग्रे का हिस्सा थे। सूत्रों ने बताया कि सभी का मुंबई के एक नौसैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। नौसेना के दो अधिकारियों ने इस बारे में नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर जानकारी दी।
A total of 21 serving personnel of #IndianNavy have been tested positive for #Coronavirus within naval premises at #Mumbai, sources in Defence Ministry said on Saturday.
"This number includes 20 sailors of Indian Naval Ship Angre, a shore establishment at Mumbai," source said. pic.twitter.com/DqyYDnh1j3
— IANS Tweets (@ians_india) April 18, 2020
हालांकि, भारतीय नौसेना से इस पर अभी अभी आधिकारिक बयान दिया है। शुरुआत में एक नौसैन्य अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था और बाद में अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच का आदेश दिया था।
The @indiannavy has officially confirmed few minutes back that a total of 21 sailors, including the group of 20 at INS Angre, have tested positive for #Coronavirus. @ThePrintIndia https://t.co/TwS9BqvR4k
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) April 18, 2020