एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया अगले वायु सेना प्रमुख होंगे. इस बात की जानकारी रक्षामंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता की तरह से दी गई है. उन्होंने बताया है कि एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को सरकार ने नया वायुसेवा प्रमुख बनाने का फैसला लिया है. आरकेएस भदौरिया मौजूदा एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
Air Mshl RKS Bhadauria PVSM AVSM VM ADC will take over as 26th Chief of the Air Staff.
He will be taking over the command from the Chairman Chiefs of Staff Committee & Chief of the Air Staff, Air Chief Mshl BS Dhanoa PVSM AVSM YSM VM ADC, who is due to retire end of the month. pic.twitter.com/8uWevAGMpD— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 19, 2019
एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं. इन्होंने अब तक 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है. इसमें राफेल भी शामिल है. वह राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन रहे हैं.
राफेल विमान उड़ाने के बाद आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान दुनिया का बेहतरीन विमान है. इसके आने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. सुखोई और राफेल की जोड़ी की ताकत के आगे पाकिस्तान और चीन अब भारत के खिलाफ कोई नापाक हरकत नहीं कर पाएंगे.
राफेल उड़ाने वाले पहले अफ़सर एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ने की घोषणा.#AirMarshalBhadauria pic.twitter.com/7B32iCXVKY
— Nishant Kumar (@nishantkundan) September 19, 2019