राफेल उड़ाने वाले पहले अफ़सर एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष

0
984

एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया अगले वायु सेना प्रमुख होंगे. इस बात की जानकारी रक्षामंत्रालय के मुख्‍य प्रवक्‍ता की तरह से दी गई है. उन्‍होंने बताया है कि एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को सरकार ने नया वायुसेवा प्रमुख बनाने का फैसला लिया है. आरकेएस भदौरिया मौजूदा एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ के पद से सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं.

एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं. इन्होंने अब तक 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है. इसमें राफेल भी शामिल है. वह राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन रहे हैं.

राफेल विमान उड़ाने के बाद आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान दुनिया का बेहतरीन विमान है. इसके आने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. सुखोई और राफेल की जोड़ी की ताकत के आगे पाकिस्तान और चीन अब भारत के खिलाफ कोई नापाक हरकत नहीं कर पाएंगे.