आज खेले गये हीरो एशियन चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मे रोमांचक मुकाबले में जापान को 3-2 से शिकस्त दिया. हॉकी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इसकी जानकारी दी. फाइनल आज 28 अक्टूबर को खेला जायेगा.
भारत के तरफ से पहला GOAL गुरजंत सिंह ने 19वें मिनट में किया. 22वे मिनट में जापान ने पलट वार करते हुआ गोल दाग दिया. यह गोल Wakaru ने किया. 44वें मिनट में Chinlensana ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी. 55वें मिनट में एक और गोल कर दिलप्रीत सिंह ने स्कोर 3-1 कर दिया. जापान ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 56वें मिनट में गोल दाग दिया. समय खत्म होने तक स्कोर 3-2 रहा. इस तरह भारतीय टीम ने एकजुटता दिखाते हुए जीत अपने नाम किया.
FT. The Indian Men's Hockey Team ward off a late fight-back from Japan to claim victory in the Semi-Final of the Hero Asian Champions Trophy 2018 on 27th October and set up a clash in the Final against Pakistan.#IndiaKaGame #HeroACT2018 #INDvJPN pic.twitter.com/k8Vn3DRhQA
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 27, 2018
हॉकी इंडिया ने फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होने की घोसना भी हॉकी इंडिया के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दिया.
India and Pakistan set up a meeting in the Final of the Hero Asian Champions Trophy 2018 as Korea defeat Oman to claim the 5th spot in the standings of the tournament. Here are how the results played out on 27th October 2018.
#IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/CyDfQSvWQN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 27, 2018
प्रधानमंत्री समेत सभी नेताओ ने टीम को बधाई दी है साथ ही फाइनल के लिए शुभकामनायें भी दी|