भारतीय हॉकी टीम जापान को हराकर फाइनल में, पाकिस्तान से होगा मुकाबला

0
936
asian-champions-trophy-indian-hockey-team-to-play-final-match-against-pakistan-IndiNews-भारतीय हॉकी टीम जापान को हराकर फाइनल में, पाकिस्तान से होगा मुकाबला - इंडी न्यूज़ | IndiNews
Image Source: ANI

आज खेले गये हीरो एशियन चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मे रोमांचक मुकाबले में जापान को 3-2 से शिकस्त दिया. हॉकी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इसकी जानकारी दी. फाइनल आज 28 अक्टूबर को खेला जायेगा.

भारत के तरफ से पहला GOAL गुरजंत सिंह ने 19वें मिनट में किया. 22वे मिनट में जापान ने पलट वार करते हुआ गोल दाग दिया. यह गोल Wakaru ने किया. 44वें मिनट में Chinlensana ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी. 55वें मिनट में एक और गोल कर दिलप्रीत सिंह ने स्कोर 3-1 कर दिया. जापान ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 56वें मिनट में गोल दाग दिया. समय खत्म होने तक स्कोर 3-2 रहा. इस तरह भारतीय टीम ने एकजुटता दिखाते हुए जीत अपने नाम किया.

हॉकी इंडिया ने फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होने की घोसना भी हॉकी इंडिया के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दिया.

प्रधानमंत्री समेत सभी नेताओ ने टीम को बधाई दी है साथ ही फाइनल के लिए शुभकामनायें भी दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here