आजतक के ऐंकर सुधीर चौधरी पर राँची में SC-ST ऐक्ट के तहत FIR दर्ज

0
107
fir-against-aajtak-anchor-sudhir-chaudhary-under-sc-st-act-IndiNews
Image Source: NewsLaundry

सुधीर चौधरी के ख़िलाफ़ X (ट्विटर) पर #ArrestSudhirChaudhary ट्रेंड कर रहा है. सुधीर चौधरी जो पहले Zee News पर DNA कार्यक्रम करते थे और अभी आजतक पर Black and White नाम के कार्यक्रम कर कर रहे हैं. आजतक पर अपने Black and White कार्यक्रम के दौरना हेमंत सोरेन के संदर्भ में सुधीर चौधरी पर आदिवाशी समाज के लिए अपमान जनक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगा है और इसी संदर्भ में राँची के SC-ST थाने में चौधरी पर FIR दर्ज कराया गया है.

सुधीर चौधरी जाने जाते हैं सत्तारुढ़ पार्टी BJP के पक्ष में और विपक्षी पार्टियों के ख़िलाफ़ बोलने के लिए, कुछ महीने पहले सुधीर चौधरी के ख़िलाफ़ कर्नाटक में भी FIR दर्ज किया गया था. अगर अभी भी याद नहीं आ रहा हो तो ये वही सुधीर चौधरी है जो नोटबंदी के दौरान अपने DNA कार्यक्रम में 2000 के नोट में GPS चिप होने का दावा कर रहा था.

सुधीर चौधरी स्मृति ईरानी के एक interview के कारण भी बहुत चर्चित हुए थे, जिसमें स्मृति ईरानी से महंगाई से संबंधित सवाल पूछे जाने पर स्मृति ईरानी ने सुधीर चौधरी को तिहार जेल जाने के अनुभव की याद दिला दी थी.