बीसीसीआई ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, केएल राहुल बाहर शुभमन गिल को मिला मौका

0
867

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को टीम से बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया है। गिल ही टीम में एकमात्र नए चेहरे हैं। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वेस्ट इंडीज दौरे पर गए खिलाड़ियों को ही टीम में बरकरार रखा गया है। केएल राहुल के टीम से बाहर होने के बाद यह साबित हो गया है कि रोहित शर्मा ही मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम में स्थान बनाने में नाकामयाब रहे हैं। ऋषभ पंत के साथ ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा टीम में शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।