14 फरवरी 2017 को हुए पुलवामा अटैक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है है कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए केमिकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदे गए थे। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने पुलवामा हमले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हुआ है।
एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक श्रीनगर के 19 वर्षीय वैज उल इस्लाम और पुलवामा जिले के हकीरपोरा इलाके के 32 वर्षीय मोहम्मद अब्बास राथेर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले हकीरपोरा इलाके से एक ट्रक ड्राइवर और उसकी बेटी को आतंकियों कोपनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार किए गए इस्लाम ने ही पुलिस को बताया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए आईईडी बनाने केल लिए केमिकल, बैटरी और अन्य जरूरी सामान अमेजन से खरीदे गए थे। इस्लाम ने यह भी बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग जैश ए मोहम्मद के निर्देशों पर की थी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लाम ने अमेजन से डिलीवरी लेने के बाद सामान को खुद जैश के आतंकियों को सौंपा था।