आज राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल की पेशी, हो सकती है 10 दिनों की रिमांड

0
58
arvind-kejriwal-inaugurates-sainik-school-bhagat-singh-armed-forces-preparatory-school-Onine Hindi News-IndiNews

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल (21 मार्च 2024) पूछताछ के बाद देर रात हिरासत में ले लिया गया. आज दिनांक 22 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि आगे की पूछताछ के लिए ED अदालत से 10 दिनों की रिमांड की माँग कर सकती है, जो बड़ी आसानी से मिल भी जाएगा. CM केजरीवाल पर लगे PMLA के तहत लगी धाराओं में ज़मानत मिलना कठिन होता है, यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इसी मामले में महीनों से जेल में हैं. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी PMLA के तहत ही जेल में बंद हैं.

अब से कुछ ही देर में CM केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर CJI चंद्रचूड़ की पीठ ने आज 22 मार्च को सुनवाई की. इस दौरान CJI ने मामले को दूसरी बेंच के पास भेज दिया है. वहीं अब खबर ये भी आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है. AAP ने कहा कि हमें जो बात कहनी है, वो निचली अदालत में जाकर कहेंगे. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केजरीवाल निचली अदालत में अपनी मांग रखेंगे.