देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है. देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 23 हजार 77 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 17 हजार 610 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 हजार 749 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
#COVID19– 1684 new cases and 37 deaths in 24 hours: Union Health Ministry https://t.co/OyKYW9RcpR
— ANI (@ANI) April 24, 2020
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 6430 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 283 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 789 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 2624 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
तीसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां अब तक 2376 मामले आए हैं, जिसमें 50 की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. यहां अब तक 1964 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश में आ गया है. यहां अब तक 1699 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 83 लोगों की मौत हो चुकी है.