सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट जाकर गले लगाकर उनका स्वागत किया. बुधवार को पीएम मोदी के साथ मोहम्मद बिन सलमान ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान सऊदी अरब और भारत के बीच 5 अहम समझौते हुए. इनमें नेशनल इन्वेस्टर फंड में निवेश, टूरिज्म, हाउसिंग कॉर्पोरेशन, ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में समझौता हुआ.
इसके साथ ही एक और समझोता हुआ जो मानवीय दृष्टिकोण से बहुत मायने रखता है. सऊदी अरब अपने जैल में बंद 850 कैदी को रिहा करने का फैसला किया है.
At the request of the PM @narendramodi, Crown Prince Muhammad bin Salman has ordered the release of 850 Indian prisoners lodged in Saudi jails: MEA
— ABP News (@abpnewstv) February 20, 2019
प्रधानमंत्री के झप्पी के ऊपर कांग्रेस बहुत ही आक्रामक है और पुलवामा हमले के बाद देश में बने माहौल का फायदा उठाने के लिए ज्यादा देशभक्त दिखना चाहती है. लेकिन कांग्रेस वाले ये भुल जाते हैं की दो देशों के साथ विदेश निति अलग चल सकती है. कांग्रेस का कहना है की सऊदी ने क्राउन प्रिंस के पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान को 20 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है. इस तरह से वो पाकिस्तान का मददगार है. परन्तु ये जानना भी जरुरी है की सऊदी ने भारत से 100 बिलियन निवेस की बात की है.
Justin Trudeau was ‘snubbed’ by PM Modi for showing support to Khalistanis&we stood in solidarity.
MBS,at the back of #PulwamaAttack ,expressed his support to Pak,a country directly supporting terrorism in India& promised USD20 billion in aid. Despite that you think this is okay? https://t.co/WyMMdkY4Rf— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 20, 2019
यही नही कांग्रेस को प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल तोड़ कर सऊदी प्रिंस के सम्मान की बात भी पसंद नही आयी.
Looks like bhakts are in burn mode because I tweeted about Mohammed Bin Salman&PM Modi hug. Just to inform these bhakts, PM Modi broke the protocol to hug & receive MBS at the airport, this comes within 24 hours of KSA’s announcement of aid to Pak.#PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/m053CKyCn2
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 20, 2019
मौजूदा हालत में जब भारत और पाकिस्तान युद्ध की और बढ़ रहा है भारत का यह प्रयास होना चाहिए की ज्यादा से ज्यादा देश को अपने पाले में लाया जा सके. मोदी का यह कदम इसी दिशा में किया गया एक प्रयास है.
पत्रकार मानक गुप्ता ने अपने ट्वीट में इसे अच्छे से व्यक्त किया है.
ये झप्पी सिर्फ़ कूटनीति है. इस पर हल्ला करने वाले जानते हैं अगर वो @narendramodi की जगह होते तो वो भी यही करते. ‘युद्ध’ में अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी को लुभाना अहम है. बड़ी ताक़तों को अपनी तरफ़ करने की कोशिश नहीं करें तो क्या उन्हें दुश्मन की बाँहों में धकेल दें? pic.twitter.com/UOUMSuf7r1
— Manak Gupta (@manakgupta) February 20, 2019
“युद्धविरोधी लिबरल” वर्ग की धज्जियाँ उड़ा दी हैं योगेन्द्र यादव जी ने. राष्ट्रवाद से चिढ़ने वाला स्वार्थी इलीट आतंकवाद और पाकिस्तान पर रोज़ ज्ञान देता है….पर ख़ुद नहीं जानता कि क्या करना चाहिए. Must read this piece by @_YogendraYadav 👍👍👍 https://t.co/jKsL0pFtHs
— Manak Gupta (@manakgupta) February 20, 2019