झारखंड के दुमका में कक्षा 12 की छात्रा की जिंदा जलाकर की गई हत्या के बाद पूरे राज्य में उबाल है. अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी शाहरुख हुस्सैन की मुस्कुराते हुए तस्वीर और अंकिता का आखिरी बयान सामने आने के बाद देश भर के लोग गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. बताया जाता है कि शाहरुख हुस्सैन के लिए नईम खान ही पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अंकिता के ऊपर डालकर शाहरुख ने आग लगा दी थी. एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इसके पहले मुख्य आरोपी शाहरुख को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी.
वहीं दूसरी ओर अंकिता सिंह (17) का सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया, उसके दादा ने उसे मुखाग्नि दी. स्थानीय लोगों में गुस्से को देखकर कड़ी सुरक्षा में उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई. रविवार की सुबह जब उसकी मौत की खबर आई तो दुमका में तनाव की स्थिति बन गई. दुकान-बाजार बंद हो गए. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बताया कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा. इस मामले की जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट एडीजी स्तर के अफसर से जल्द मांगी गई है. इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिया गया है. अंकिता के परिवार को 10 लाख रुपए की मदद दी गई है. वहीं गवर्नर ने भी तत्काल 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है.
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी अंकिता के साथ हुई घटना और उसकी मौत को दुख जताया और कहा कि एक लड़की जिसने अभी पूरी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसका इस प्रकार से अंत बहुत ही पीड़ादायक है. इस प्रकार की जघन्य और पीड़ादायी घटना राज्य के लिए शर्मनाक है. राज्यपाल ने भी इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही.
अंकिता की हत्या के विरोध में झारखंड की उपराजधानी दुमका शहर दूसरे दिन भी बंद है. धारा 144 लागू है. अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला शाहरुख अब जेल में है और दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. सोशल मीडिया पर भी इस कांड को लेकर अभियान चल रहा है. ट्विटर पर ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं’ का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
#WATCH | Jharkhand: Accused Shahrukh who set ablaze a class 12 girl in Dumka for allegedly turning down his proposal, was arrested on 23rd August.
The girl succumbed to her burn injuries yesterday, 28th August.
(In video: The accused from the day of his arrest – 23rd August) pic.twitter.com/PwkQuM8plt
— ANI (@ANI) August 29, 2022
अंकिता की बहन ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से शाहरुख कुछ ज्यादा ही उग्र हो गया था। वह हाथा धोकर अंकिता के पीछे लग गया था। वह बार-बार बात करने के लिए और दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। इसपर अंकिता ने कहा कि तुम अलग धर्म से हो इसलिए हमारी दोस्ती नहीं हो सकती है। #Ankita #Dumka pic.twitter.com/3AALeTALQo
— NBT Bihar (@NBTBihar) August 29, 2022
लोगों में ग़ुस्सा बिल्कुल जायज है क्योंकि ये देश की कोई पहली घटना नहीं है लेकिन सरकार और न्यायालय चाहे तो ये आख़री ज़रूर हो सकती है. जरुरी है की प्रशासन, सरकार और राजनीतिक पार्टियाँ इस मामले में पीड़ित के परिवार को जल्द न्याय दे और ऐसे कुकर्म करने वाले शाहरुख हुसैन और छोटू खान को ऐसी कठोर सजा मिले की ये एक उदाहरण बन जाए इस प्रकार के मामलों में.
23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पड़ोस में रहने वाले शाहरुख हुस्सैन ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. घटना के वक्त अंकिता घर में सोई हुई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।