पूर्णिया 13 सितंबर, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव का उद्घाटन बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष श्री भोलानाथ आलोक एवं मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती विभा कुमारी ने संयुक्त रुप से किया|
महागणपति महोत्सव का इतिहास 20 वर्ष पुराना है; 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, विघ्नहर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा अर्चना के विधि-विधान में धर्म आस्था का जो समावेश दिखता है वह अद्भुत है | इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती विभा कुमारी जी ने कहा कि 10 दिनों तक यह क्षेत्र वैदिक मंत्र उच्चारण से गुंजायमान रहेगा | इस महोत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है | इस मौके पर पूर्णिया के पूर्व महापौर श्रीमती विभा कुमारी सबों को महा गणपति महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी |
इस उद्घाटन समारोह में संरक्षक सह जिला परिषद् उपाध्यक्ष, छोटू सिंह, संयोजक श्री जितेंद्र यादव, अध्यक्ष श्री राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, महासचिव श्री विजय मांझी, बीजेपी नेता अंगद मंडल, जय किशन साह, संतोष सावरिया, पवन ठाकुर, विजय कुमार उराँव, अनिल शर्मा, रामा शंकर यादव, भरत कुमार भगत, संजय सिंह, शंकर जायसवाल, मुन्ना सिंह, बप्पन बिहारी, चंदन महतो, कन्हैया चौधरी, मुरारी झा, बहादुर यादव,पोलो पासवान, एवं मो0 वसीम उपस्थित थे.