भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 (AN-32) टेक ऑफ के बाद लापता बताया जा रहा है. इस विमान में करीब 13 लोग सवार हैं जिसमें चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार हैं. बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया. विमान ने दोपहर 12.25 बजे असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरी थी और करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया. विमान को रडार से संपर्क टूटे ढाई घंटे से ज्यादा के समय बीत जाने के बाद. भारतीय वायु सेना ने आईएएफ के सुखोई-30 और सी-130 विमान तलाशी अभियान में लगा दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लापता विमान के बारे में ट्वीट किया है. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैंने लापता विमान के बारे में वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह से बात की है. उन्होंने लापता विमान का पता लगाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में मुझे अवगत कराया है. मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’
Spoke to Vice Chief of @IAF_MCC, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours.
He has apprised me of the steps taken by the IAF to find the missing aircraft. I pray for the safety of all passengers on board.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 3, 2019
An IAF AN-32 took off from Jorhat at 1227 hrs for Menchuka ALG. Aircraft last contacted ground control at 1300 hrs. There was no further contact with the aircraft. Efforts are on to establish the whereabouts of the aircraft. 1/4
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 3, 2019
AN-32 का पूरा नाम Antonov-32 है. रूस में निर्मित एएन-32 गर्मी और कठिन स्थितियों में अपनी बेहतरीन उड़ान भरने की क्षमता और सैन्य परिवहन के रूप में उपयोग होने वाले विमान के रूप में जाना जाता है. बता दें कि जुलाई 2016 में वायु सेना का एएन 32 विमान बंगाल की खाड़ी में लापता हो गया था। इस विमान में 29 लोग सवार थे.