भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने जिन्ना को ‘कांग्रेस परिवार’ का सदस्य बताया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है.उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और विकास में इन सभी का योगदान है.
From Mahatma Gandhi to Muhammad Ali Jinnah, all part of Congress Parivar, had an important role to play in country's development and independence, says Shatrughan Sinha
Read @ANI story | https://t.co/nWtim79EsV pic.twitter.com/zAmrIKCSn8
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2019
बीजेपी ने कहा कि देश का हर व्यक्ति जिन्ना का विरोधी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने देश को बांटने वाले की तरफदारी शर्मनाक काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाते उनका मिजाज बदल गया है और अल्पसंख्यक वोट के लिए कुछ भी बोल रहे हैं.
चिदम्बरम ने कहा है की सिन्हा ने जो कहा उसे ही उसका स्पस्टीकरण देना चाहिए, लेकिन वो कुछ दिन पहले तक भाजपा में थे ये नही भूलना चाहिए.
P Chidambaram: Shatrughan Sinha, whatever his views are, he must explain. But a few days ago, he was part of BJP. So let BJP explain why he was a part of BJP for so many yrs.I don't have to explain statement of every member(Congress).I can only speak for party's official position pic.twitter.com/2Z7uoxG173
— ANI (@ANI) April 27, 2019
विवाद बढ़ता देख शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बचाव में कहा है कि वह अपने बयान में मौलाना आज़ाद की बात कर रहे थे, ज़ुबान फिसलने के कारण उनके मुंह से मोहम्मद अली जिन्ना का नाम निकल गया.
शेहजाद पुनावला ने कहा की यह कैसे हो सकता है एक नेता पाकिस्तान का जनक था तो दूसरा भारत का राष्ट्रवादी नेता.
First Shatrughan Sinha praises Jinnah & then adds salt to the wounds of Indian Muslims by saying that was a slip of tongue & he meant Maulana Azad! How dumb does one have to be to mistake creator of Pakistan Jinnah with nationalist Maulana Azad!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 27, 2019