हड़ताली डॉक्टरों के साथ अपनी मीटिंग के लाइव कवरेज पर सहमत हुईं ममता

0
777

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को प्रस्तावित बैठक के सीधे प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए सहमति दे दी है. इससे हफ्ते भर से जारी गतिरोध सुलझने का रास्ता साफ हो गया है.

पहले राज्य सरकार ने बैठक के सीधे प्रसारण की हड़ताली डॉक्टरों की मांग ठुकरा दी थी. यह बैठक आज ही होनी है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ”मुख्यमंत्री बैठक के सीधे प्रसारण की मांग पर सहमत हो गई हैं.” यह बैठक हावड़ा में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में होगी.