भारत सरकार की सख्‍ती के बाद पाकिस्तान के तेवर नरम पड़े, इमरान ने कहा-एक मौका दें

0
821
पुलवामा हमले के बाद सेना और सरकार की करवाई और इसमें आप जनता का सहयोग-pulwama-terrorist-attack-aftermath-government-actions-and-citizen-support-pakistan-replied-Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “शांति लाने को एक मौका देने” की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर “कायम” रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को “कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी” उपलब्ध कराता है तो इस पर “तत्काल” कार्रवाई की जाएगी.

खान की यह टिप्पणी राजस्थान में पीएम मोदी की उस रैली के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था, “आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है”. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिये हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.